Thursday 27 October 2016

अंग्रेजी के Albhabets के लिए पॉवर पॉइंट प्रस्तुति

अंग्रेजी के Albhabets के लिए पॉवर पॉइंट प्रस्तुति

मित्रों अंग्रेजी के Albhabets के लिए पॉवर पॉइंट प्रस्तुति आपको समर्पित है . उपयोग करें और बताएं कि कैसी लगी?  

Friday 30 September 2016

अध्यापक-अभिभावक संघ की सत्र- 2015-16 की प्रथम बैठक-


अध्यापक-अभिभावक संघ की सत्र- 2015-16 की प्रथम बैठक-

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केसुली जिला- राजसमन्द में शुक्रवार 30 सितम्बर को अध्यापक-अभिभावक संघ की इस सत्र की प्रथम बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया गया. बैठक का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ किया गया. इसके पश्चात् प्रार्थना सभा की गतिविधियाँ आयोजित की गई जिसमें कक्षा 10, 11 एवं 12 के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में प्रस्तुतियां देकर सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने के लिए अभिभावकों के समक्ष प्रत्येक गाँव को खुले में शौच से मुक्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया. अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गीत, कविता, कहानी आदि की प्रस्तुतियां दी. इसके पश्चात् प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार एवं शिक्षकों द्वारा राजकीय विद्यालयों को श्रेष्ठ बनाने के प्रयासों जैसे विद्यालयों का क्रमोन्नयन, शाला दर्पण, विद्यालयों में सुविधा वृद्धि, शिक्षकों की नियुक्ति, नवाचारों का क्रियान्वयन के बारे में तथा विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के श्रेष्ठ परिणाम के बारें में बताया. उन्होंने बालकों द्वारा प्राप्त श्रेष्ठ उपलब्धियों को रेखांकित किया तथा अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों में विद्यालय में नियमित उपस्थिति देने, विद्यालय में अनुशासित रह कर पढाए जा रहे विषय का मन लगा कर अभ्यास करने, नियमित गृह कार्य करने, रोजाना स्वाध्याय की आदत विकसित करने, विद्यालय की गतिविधियों में हिस्सा लेने, समय समय पर विषयाध्यापकों से संपर्क कर विद्यार्थी की प्रगति जानने आदि के बारें में आग्रह किया. इस अवसर पर आयोजित विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की बैठक में शाला विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया और विद्यालय विकास योजना का अनुमोदन करवाया गया.

 

मुख्य कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए वरिष्ठ अध्यापक विवेक जोशी ने कुछ बालकों की अनियमित उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके अधिगम पर होने दुष्प्रभाव के बारे में बताया और आग्रह किया कि वे ऐसा प्रयास करें कि बच्चे रोजाना विद्यालय आए. उन्होंने अभिभावकों से छात्रवृत्ति एवं अन्य प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाने का निवेदन किया. प्रथम सहायक पुष्पेन्द्र जोशी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा का सद्गुणों के विकास में महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छी आदतों के विकास में जीवन में अनुशासन को अपनाने की आवश्यकता है. इसके पश्चात् सभी शिक्षकों ने अपनी-अपनी कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं उनकी प्रथम टेस्ट/एस.ए.-1 की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया.
 
 
 

Sunday 4 September 2016

रूपाळो केसुली बनाने का विद्यार्थियों किया उद्घोष -

रूपाळो केसुली बनाने का विद्यार्थियों ने किया उद्घोष -
 
 
केसुली ,  3 सितंबर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत केसुली  को खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए चल रहे अभियान में शनिवार को बीकानेर से आए राज्य सन्दर्भ ग्रुप के सदस्य श्री रविकांत शर्मा तथा मनोज शर्मा ने  विद्यार्थियों का अभिनवन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में रविकांत शर्मा ने स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रयोग के माध्यम से बताया कि खाना खाने तथा खाना बनाने से पूर्व साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने से हम कई रोगों से बच सकते हैं। एक ग्राम मानव मल में करोड़ विषाणु (वायरस ), 10  लाख जीवाणु (बेक्टिरिया), 1000  परजीवी कृमि कोष तथा 100 परजीवी अंडे होते हैं। इस प्रकार खुले में शौच करना स्वास्थ्य  के लिए अत्यंत घातक है।  इससे डायरिया, पीलिया, हैजा, टायफॉइड, मलेरिया, फाइलेरिया, चर्मरोग, पोलियो आदि घातक रोग हो सकते हैं। इस प्रकार की 80  से 90 प्रतिशत बीमारियां खुले में शौच की प्रवृत्ति से पनपती है जिसके कारण गरीब परिवारों का दवाईयों पर अनावश्यक खर्च होता है।
 
 
 
उन्होंने विद्यार्थियों से गतिविधि के माध्यम से पूछा कि वे खुले में शौच की प्रवृत्ति को उचित मानते है तथा इसे पसंद करते हैं तो सभी विद्यार्थियों ने इसे गलत माना। उन्होंने विद्यार्थियों से इस प्रवृत्ति के खात्मे के फायदे बताते हुए कहा कि इस दुष्प्रवृत्ति से हमारे मान सम्मान पर भी ठेस लगती है। इस प्रवृत्ति के कारण हमें कई बार शर्म और लज्जा का सामना करना पड़ता है तथा हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर होता है। इस प्रवृत्ति से हमारी धार्मिक भावनाएं भी आहत होती है।  
कार्यक्रम में मनोज शर्मा ने सस्ते शौचालय की वैज्ञानिकता एवम निर्माण तकनीक पर ग्रीन बोर्ड पर चित्र बनाकर समझाया कि शौचालय के लिए बहुत अधिक धन की आवश्यकता नहीं है। हमारे शरीर को स्वस्थ रखने तथा स्वयं के मान सम्मान की रक्षा के लिए हम मात्र 2000 से 2500 के खर्च से ही इसका स्वयं निर्माण कर सकते हैं।
 
 कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को विस्तार बताया तथा बालकों से अपनी बहनों के मान सम्मान रक्षा लिए मान रक्षा बंधन की शपथ दिलाई।  अवसर पर विद्यार्थियों ने केसुली को रूपाळा केसुली बनाने के नारे का समवेत स्वर में उद्घोष किया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मांगीलाल सुथार ने अथितियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केसुली को 2 अक्टूबर से पूर्व खुले में शौच से मुक्त गाँव बनाने के ग्राम पंचायत के संकल्प  दोहराया। इस अवसर पर पंचायत समिति खमनोर के स्वच्छ भारत अभियान प्रकोष्ठ प्रभारी श्री दलपत सिंह राठौड़ सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। 
 
 

स्वच्छता संकल्प

 स्वच्छता संकल्प

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केसुली  एवं ग्राम पंचायत केसुली

    *स्वच्छता संकल्प*

मैं.........................................  शपथ पूर्वक संकल्प करता हूँ कि मैं अपने गांव को स्वच्छ एवम् स्वस्थ रखने के कार्य में सहयोग करूंगा। गांव व देश को खुले में शौच से मुक्त करने तथा बहन बेटियों के सम्मान के लिए शौचालय का प्रयोग करूंगा। मैं खुले में कभी भी शौच नहीं करूंगा। मैं अपने परिवार के लोगों तथा मित्रों को भी इस हेतु प्रेरित करूंगा । करूंगा। गांव व देश को खुले में शौच से मुक्त करने तथा बहन बेटियों के सम्मान के लिए शौचालय का प्रयोग करूंगा। मैं खुले में कभी भी शौच नहीं करूंगा । मैं अपने परिवार के लोगों तथा मित्रों को भी इस हेतु प्रेरित करूंगा ।

 
 

Sunday 28 August 2016

विद्यार्थी रियायती यात्रा योजना

विद्यार्थी रियायती यात्रा योजना-

राजस्थान सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना है यह।

Saturday 27 August 2016

जन्माष्टमी उत्सव सत्र 2016

जन्माष्टमी उत्सव 2016

दिनांक 27-8-16 शनिवार को स्थानीय विद्यालय रा. आ. उ. मा. विद्यालय केसुली में ,जन्माष्टमी उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें बालकों ने मण्डप सजाकर ,श्री कृष्ण की छवि का पूजन किया।

Thursday 25 August 2016

स्वच्छता सैनानी विद्यार्थियों का एक दिवसीय अभिनवन-

स्वच्छता सैनानी विद्यार्थियों का एक दिवसीय अभिनवन-


राआउमावि केसुली जिला-राजसमंद में सोमवार को राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत गांव को ओडीएफ बनाने के लिए गठित निगरानी समिति के सदस्य वार्ड पंचों व राजकीय कर्मचारियों तथा स्वच्छता सैनानी विद्यार्थी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय अभिनवन कार्यक्रम विद्यालय की आईसीटी लेब में आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री प्रकाश जोशी ने एलसीडी टीवी पर पावर पाँईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से खुले में शौच से फैलने वाली गंदगी से होने वाले दुष्प्रभावों, शौचालय के उपयोग से होने वाले लाभ, स्वच्छता मिशन में समुदाय के नेतृत्व में करे जाने वाले कार्यौं की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने खुले में शौच से गांव में होने वाली गंदगी तथा उससे उत्पन्न होने वाले विषाणु, जीवाणु, कृमि एवं अन्य परजीवियों से जन्य रोगों के भयावह आंकडे प्रस्तुत करते हुए ग्राम के लोगों एवं स्वच्छता सैनानी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव के मान सम्मान की रक्षा के लिए अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाएं तथा गांव को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर ग्राम के रूप में जिले व प्रदेश में स्थापित करने के प्रशासन के इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान की महत्ता के संबंध में राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदया के वीडियो संदेश का भी प्रसारण किया गया। साथ ही अन्य प्रेरक ओडियो सामग्री का प्रभारी भी किया गया।
इसके पश्चात बीईईओ खमनोर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निगरानी समिति द्वारा करणीय कार्यौं के विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए। बहू, बहन, बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए इस वर्ष के रक्षाबंधन को "मान-रक्षाबंधन " मानकर घर में शौचालय बनाने का उपहार देने का आग्रह किया।
 
ग्राम पंचायत केसुली के सरपंच श्री मांगीलाल सुथार ने बताया कि बैठक में वार्ड पंच श्री मानसिंह राजपूत, जीवन सिंह झाला, पंचायत सचिव श्रीमती मंजू यादव, राआउमावि केसुली के स्वच्छता प्रभारी गणपत सिंह झाला सहित सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी अध्यापक एवं 50 से अधिक स्वच्छता सैनानी विद्यार्थी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Tuesday 16 August 2016

याद करो क़ुरबानी और स्वच्छता मिशन को समर्पित रहा केसुली का स्वाधीनता दिवस समारोह-

याद करो क़ुरबानी और स्वच्छता मिशन को समर्पित रहा केसुली का स्वाधीनता दिवस समारोह-

राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केसुली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज़ादी की 70 वीं वर्षगांठ के समारोह के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मांगीलाल जी सुथार थे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री प्रकाश जोशी ने की। प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात् स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक श्री गणपत सिंह झाला के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट एवं परेड का प्रदर्शन किया। इस वर्ष का समारोह को ''आजादी 70 वर्ष-याद करो क़ुरबानी'' एवं राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को समर्पित करके विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता, नाटक की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि सरपंच श्री मांगीलाल सुथार ने अपने उद्बोधन में देश की आज़ादी के लिए क़ुरबानी करने वाले रणबांकुरे शहीदों एवं स्वाधीनता सैनानियों को याद किया तथा स्वच्छता के महत्त्व को रेखांकित करते हुए नागरिकों को खुले में शौच नहीं जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह गाँव बहुत जागरूक है तथा 68 प्रतिशत घरों में शौचालय बने हुए हैं तथा सभी ग्रामवासी सहयोग करें तो जल्दी ही हम हमारे गाँव को सम्पूर्ण स्वच्छ बना सकते हैं। इस अवसर पर इन्द्र सिंह झाला और साथियों ने खुले में शौच से होने वाले दुष्प्रभावों पर आधारित हास्य नाटक प्रस्तुत किया जिसने सभी दर्शकों को हंसाने को साथ साथ उनके मन-मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव डाला। कार्यक्रम में "छोडो कल की बातें" तर्ज पर स्वच्छता और शौचालय अपनाने पर आधारित एक गीत भी बजाया गया।
 कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के लिए राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री माननीय श्री वासुदेव देवनानी द्वारा प्रधानाचार्य के मोबाइल पर भेजे गए स्वाधीनता दिवस के बधाई सन्देश का वाचन भी किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित कविताओं और गीतों को जोशखरोश के साथ प्रस्तुत किया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सत्र 2015-16 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 79 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री खुशबु कुंवर झाला तथा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 64 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री अंजू झाला को प्रधानाचार्य ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों श्री विवेक जोशी, नरेन्द्र पानेरी, श्रीमती टीका श्रीमाली, रसिया राव तथा श्री गणपत सिंह झाला का ग्राम पंचायत की ओर से अभिनन्दन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों में जागरूकता की अभिवृद्धि करने के लिए प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे बालक-बालिकाओं द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन कर मेहमानों से उल्लेखनीय प्रशंसा अर्जित की। इस नाटिका का प्रदर्शन आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कला उत्सव में विद्यालय की ओर से किया जाएगा।
प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में 70 वर्ष की आज़ादी के महत्त्व पर रोशनी डाली और कहा कि अभी यह आज़ादी कई चुनौतियों से घिरी है। आज भी देश के एक बड़े हिस्से का जीवन स्तर बहुत अच्छा नहीं है। नागरिकों से उन्होंने आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को अधिकाधिक पढाएं। शिक्षा कई समस्याओं का हल प्रदान करती है। देश के समग्र विकास के लिए लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का एकमात्र साधन शिक्षा ही है। विद्यालय की शैक्षिक क्षेत्र की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने विद्यालय को समुदाय द्वारा सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप और हम सब मिल कर यहाँ के शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करेंगे। प्रधानाचार्य ने लोगों में राष्ट्रीयता की भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विचार व्यक्त किया कि अगर हम अपने प्रत्येक कार्य, चाहे वो कोई भी व्यवसाय क्यों न हो, को राष्ट्र को समर्पित करते हुए ईमानदारी से करेंगे, तब निश्चय ही ये राष्ट्र दुनिया का सिरमोर हो जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर केसुली गाँव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छता एवं शौचालय के महत्त्व को बताया तथा उपस्थित सभी ग्रामजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री नरेन्द्र पानेरी तथा विवेक जोशी ने किया। कार्यक्रम की विविध गतिविधियों में श्री प्रवीण गुर्जर, ईश्वर सिंह चौहान, श्रीमती हेमलता मेघवाल, साधना मेहता, श्रीमती टीका श्रीमाली एवं रसिया राव आदि सभी अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उपसरपंच नन्द दास गमेती एवं वार्ड पञ्च मानसिंह राजपूत थे।
समारोह के पश्चात् विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति और अध्यापक अभिभावक परिषद् की संयुक्त बैठक आयोजित की गई तथा विद्यालय विकास के प्रस्ताव लिए गए। इसके साथ ही आयोजित टीएससी की बैठक में नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर गाँव के प्रत्येक वार्ड के लिए वार्ड पंचों के नेतृत्व में जागरूकता एवं निगरानी दलों का गठन किया गया। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों के स्वच्छता सैनानी दलों के गठन पर भी विचार किया गया। बैठक में वार्ड पंच सरपंच मांगीलाल सुथार, उपसरपंच नन्द दास गमेती, मानसिंह राजपूत, जीवन सिंह झाला, ग्राम पंचायत सचिव मंजू यादव एवं विद्यालय के शिक्षकों के अलावा एसडीमसी सदस्यों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

Monday 8 August 2016

Environment video song

 A very good Environment video song..

Saturday 18 June 2016

सीनियर सेकंडरी परीक्षा परिणाम लगातार दूसरे वर्ष भी 100%


Proud to our students of 12th arts. The result of Senior Secondary Examination of Govt. Sr. Sec. School, Kesuli is 100% for second consecutive years. In current year, Out of 15 students, 5 got first division and rest 10 secured marks of 2nd division. One student Ms. Khushbu Kunwar Jhala got higheat 79.2% marks. Besides all post of lecturers vacant, the students and teachers performed their best. Salute to all of them...
कक्षा 12 वीं के हमारे विद्यार्थियो पर हमें गर्व है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसुली का सीनियर सेकंडरी परीक्षा परिणाम लगातार दूसरे वर्ष भी 100% रहा है। इस वर्ष 15 विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा शेष 10 ने 2nd डिवीज़न अर्जित किया। एक विद्यार्थी सुश्री खुशबु कुंवर झाला ने अधिकतम 79.2 % अर्जित किए। लेक्चरर्स के सभी पदों के रिक्त रहते हुए भी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी को सलाम।

Multiplication Chart for Elementary Classes.

Multiplication Chart for Elementary Classes.
 

आकृतियों (Shapes) की समझ बनाने के लिए ये पॉवर पॉइंट प्रस्तुति

प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों में आकृतियों (Shapes)की समझ बनाने के लिए ये पॉवर पॉइंट प्रस्तुति पेश है...
हम इसे उपयोग कर सकते हैं...

Monday 30 May 2016

ओम के नियम का वर्चु अल प्रयोग

ओम के नियम का वर्चुअल प्रयोग यहां दिया जा रहा है । आप इसके परिपथ को पूर्ण करके इस प्रयोग को कंप्यूटर पर सम्पादित कर सकते हैं । जब आप पूरी तरह से सीख जाये तो फिर प्रयोगशाला उपकरणों के साथ भी इसे करके सत्यापित कर लें । 

Nice Elementary Maths Gaming Exercise

Very Nice Gaming Exercise for educating kids elementary mathematics.
You can engage children in learning maths in a very play way method.
Its is useful to make fearless maths. So friends, enjoy maths with this awesome gaming exercise of maths.

खेल-खेल में अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी पुस्तक

कक्षा 2 व 3 के विद्यार्थियों को खेल-खेल में अंग्रेजी सीखने के लिए उपयोगी पुस्तक "brainzys-super-fun-activity-book" वेबसाइट education.com से साभार दी जा रही है. कैसी लगी ये पुस्तक कृपया अवगत कराएँ... 
 

Contributors