Friday 15 May 2015

प्रवेशोत्सव- 2015

प्रवेशोत्सव- 2015


रा.उ.मा.वि. केसुली में कक्षा 9 की सत्रह छात्राओं को साइकिलें वितरित-

रा.उ.मा.वि. केसुली में कक्षा 9 की सत्रह छात्राओं को साइकिलें वितरित-

राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलायी जा रही निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत केसुली ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 की सत्रह छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री प्रकाश जोशी ने की तथा मुख्य अतिथि श्री मांगी लाल सुथार, सरपंच, ग्राम पंचायत केसुली थे जबकि विशिष्ठ अतिथि भामाशाह श्री रमेश चंद्र पालीवाल, श्री अर्जुनलाल कुम्हार, उपसरपंच श्री नानूदास गमेती थे।
मुख्य अतिथि श्री मांगी लाल सुथार ने गाँव के सभी बालक-बालिकाओं को मन लगा कर अध्ययन करने तथा केसुली गाँव का नाम देश में रोशन करने की प्रेरणा दी संस्था प्रधान श्री प्रकाश जोशी ने विद्यालय द्वारा नामांकन वृद्धि करने व शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के किये जा रहे प्रयासों को उल्लेखित करने के साथ-साथ अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करें और उन्हें हर दिन नया सीखने को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के बिना समग्र शैक्षिक विकास संभव नहीं है
 
साइकिल वितरण कार्यक्रम के प्रभारी श्री विवेक जोशी ने आगंतुक जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों तथा अभिभावकों का स्वागत किया तथा विद्यालय में चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।  
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री नरेन्द्र पानेरी, रघुनन्दन बरण्डा, श्रीमती टीका श्रीमाली, गणपत सिंह झाला, श्रीमती रसिया राव, हेमलता मेघवाल, किरण चितारा के अलावा श्री राधेश्याम पालीवाल, श्री मानसिंह सहित अन्य कई अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय में चल रहे प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण के तहत नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा कर विद्यालय में स्वागत किया एवं उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्कों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेमशंकर भट्ट ने किया।



 

नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा कर स्वागत -

नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगा कर स्वागत -

विद्यालय में चल रहे प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण के तहत नव प्रवेशित विद्यार्थियों का प्रधानाचार्य श्री प्रकाश जोशी एवं अन्य शिक्षकों ने तिलक लगा कर विद्यालय में स्वागत किया एवं उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्कों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका-द्वय श्रीमती हेमलता मेघवाल एवं श्रीमती रसिया राव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री विवेक जोशी (व.अ.), श्री नरेन्द्र पानेरी (व.अ.), रघुनन्दन बरंडा, (व.अ.), श्रीमती टीका श्रीमाली (व.अ.), श्री प्रेमशंकर भट्ट (व.अ.), गणपत सिंह झाला (शा.शि.),  श्रीमती किरण चितारा, अध्यापक के अलावा प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।

Tuesday 12 May 2015

विद्यालय में कार्यरत कर्मठ शिक्षक

विद्यालय में कार्यरत कर्मठ शिक्षक-

 

1. श्री प्रकाश जोशी, प्रधानाचार्य, (M.Sc., M.A. B.Ed.)

2. श्री रघुवीर सिंह चुण्डावत, प्राध्यापक राजनीति विज्ञान (M.A. B.Ed.)

3. श्री दिनेश पालीवाल प्राध्यापक इतिहास ( M.A. B.Ed.)

4. श्री पुष्पेन्द्र जोशी, प्राध्यापक हिंदी ( M.A. B.Sc. B.Ed.)

 

5. श्री विवेक जोशी, वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान), (B.Sc., B.Ed.)

6. श्रीमती टीका श्रीमाली,  वरिष्ठ अध्यापक  (संस्कृत ),  (M.A., B.Ed.)

7. श्री नरेन्द्र पानेरी,  वरिष्ठ अध्यापक (सामान्य),  (M.A., B.Ed.)

8. श्री गणपत सिंह झाला, शारीरिक शिक्षक, (B.Com.., B.P.Ed.)

9. श्रीमती हेमलता मेघवाल, अध्यापक, (B.A., S.T.C.)

10. श्रीमती रसिया राव, अध्यापक, (M.A., B.Ed.)

11. श्री प्रवीण गुर्जर, अध्यापक, (Hr. Sec, S.T.C.)
 
12. श्रीमती साधना मेहता,  अध्यापक  (हिंदी),  (M.A., B.Ed.)
13. श्री ईश्वर सिंह चौहान, अध्यापक, (Hr. Sec, S.T.C.)

चट्टानों के प्रकार-

चट्टानों के प्रकार-  

हमारे होनहार विद्यार्थी-


हमारे होनहार विद्यार्थी-

 
कक्षा
कक्षा में स्थान
 
प्रतिशत / ग्रेड
Photo
1
XI
प्रथम
सुश्री दीपिका पालीवाल पुत्री कैलाश चन्द्र पालीवाल
79.90 %
विशेष योग्यता- हिन्दी व हिन्दी साहित्य में
 
2
XI
द्वितीय
सुश्री खुशबु कुंवर झाला पुत्री श्री मोहन सिंह
78.80 %
विशेष योग्यता-राजनीति विज्ञान व हिन्दी साहित्य में
 
3
XI
तृतीय
सुश्री अनचाही सुथार पुत्री श्री भेरू लाल
72.20 %
विशेष योग्यता-राजनीति विज्ञान में
 
 
 
 
 
 
 
4
IX
प्रथम
सुश्री दीक्षा पालीवाल पुत्री सत्यनारायण पालीवाल
68.58 %
विशेष योग्यता- हिन्दी में
 
5
IX
द्वितीय
सुश्री अंजू कुंवर झाला पुत्री श्री पूरण सिंह
64.42 %
विशेष योग्यता- हिन्दी में
 
6
IX
तृतीय
सुश्री ललिता मेघवाल पुत्री श्री प्रताप लाल
59.42 %
 
 
 
 
 
 
 
7
VII
प्रथम
संगीता राजपूत पुत्री श्री हरिसिंह
67.42 %
 
8
VII
द्वितीय
श्री करण सिंह झाला पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह
63.17 %
 
9
VII
तृतीय
सुश्री ममता कुमारी पुत्री श्री गणपत सिंह
63.17 %
 
 
 
 
 
 
 
10
VI
प्रथम
सुश्री कमला कुंवर पुत्री श्री शंकर सिंह
66.92 %
 
11
VI
द्वितीय
श्री विकास सुथार पुत्र श्री हुक्मीचंद
65.5 %
 
12
VI
तृतीय
सुश्री सरस्वती पुत्री श्री राधेश्याम
63.92 %
 
 
 
 
 
 
 
13
V
प्रथम
सुश्री मनीषा सुथार
80.57 %
 
14
V
द्वितीय
सुश्री भूमिका पालीवाल
79.28 %
 
15
V
तृतीय
श्री योगेश सिंह
77.00 %
 
 
 
 
 
 
 
16
IV
प्रथम
सुश्री हर्षिता पालीवाल
66.42 %
 
17
IV
द्वितीय
सुश्री कमला मेघवाल
59.71 %
 
18
IV
तृतीय
सुश्री कैलाशी मेघवाल
59.42 %
 
 
 
 
 
 
 
19
III
प्रथम
श्री चेतन पालीवाल
69.57 %
 

Contributors