Tuesday 16 August 2016

याद करो क़ुरबानी और स्वच्छता मिशन को समर्पित रहा केसुली का स्वाधीनता दिवस समारोह-

याद करो क़ुरबानी और स्वच्छता मिशन को समर्पित रहा केसुली का स्वाधीनता दिवस समारोह-

राजसमन्द जिले की नाथद्वारा तहसील के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केसुली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज़ादी की 70 वीं वर्षगांठ के समारोह के मुख्यातिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मांगीलाल जी सुथार थे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री प्रकाश जोशी ने की। प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात् स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक श्री गणपत सिंह झाला के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट एवं परेड का प्रदर्शन किया। इस वर्ष का समारोह को ''आजादी 70 वर्ष-याद करो क़ुरबानी'' एवं राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को समर्पित करके विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता, नाटक की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि सरपंच श्री मांगीलाल सुथार ने अपने उद्बोधन में देश की आज़ादी के लिए क़ुरबानी करने वाले रणबांकुरे शहीदों एवं स्वाधीनता सैनानियों को याद किया तथा स्वच्छता के महत्त्व को रेखांकित करते हुए नागरिकों को खुले में शौच नहीं जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह गाँव बहुत जागरूक है तथा 68 प्रतिशत घरों में शौचालय बने हुए हैं तथा सभी ग्रामवासी सहयोग करें तो जल्दी ही हम हमारे गाँव को सम्पूर्ण स्वच्छ बना सकते हैं। इस अवसर पर इन्द्र सिंह झाला और साथियों ने खुले में शौच से होने वाले दुष्प्रभावों पर आधारित हास्य नाटक प्रस्तुत किया जिसने सभी दर्शकों को हंसाने को साथ साथ उनके मन-मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव डाला। कार्यक्रम में "छोडो कल की बातें" तर्ज पर स्वच्छता और शौचालय अपनाने पर आधारित एक गीत भी बजाया गया।
 कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के लिए राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री माननीय श्री वासुदेव देवनानी द्वारा प्रधानाचार्य के मोबाइल पर भेजे गए स्वाधीनता दिवस के बधाई सन्देश का वाचन भी किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित कविताओं और गीतों को जोशखरोश के साथ प्रस्तुत किया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सत्र 2015-16 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 79 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री खुशबु कुंवर झाला तथा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 64 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री अंजू झाला को प्रधानाचार्य ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों श्री विवेक जोशी, नरेन्द्र पानेरी, श्रीमती टीका श्रीमाली, रसिया राव तथा श्री गणपत सिंह झाला का ग्राम पंचायत की ओर से अभिनन्दन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों में जागरूकता की अभिवृद्धि करने के लिए प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे बालक-बालिकाओं द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन कर मेहमानों से उल्लेखनीय प्रशंसा अर्जित की। इस नाटिका का प्रदर्शन आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कला उत्सव में विद्यालय की ओर से किया जाएगा।
प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में 70 वर्ष की आज़ादी के महत्त्व पर रोशनी डाली और कहा कि अभी यह आज़ादी कई चुनौतियों से घिरी है। आज भी देश के एक बड़े हिस्से का जीवन स्तर बहुत अच्छा नहीं है। नागरिकों से उन्होंने आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को अधिकाधिक पढाएं। शिक्षा कई समस्याओं का हल प्रदान करती है। देश के समग्र विकास के लिए लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का एकमात्र साधन शिक्षा ही है। विद्यालय की शैक्षिक क्षेत्र की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने विद्यालय को समुदाय द्वारा सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप और हम सब मिल कर यहाँ के शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करेंगे। प्रधानाचार्य ने लोगों में राष्ट्रीयता की भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विचार व्यक्त किया कि अगर हम अपने प्रत्येक कार्य, चाहे वो कोई भी व्यवसाय क्यों न हो, को राष्ट्र को समर्पित करते हुए ईमानदारी से करेंगे, तब निश्चय ही ये राष्ट्र दुनिया का सिरमोर हो जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर केसुली गाँव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छता एवं शौचालय के महत्त्व को बताया तथा उपस्थित सभी ग्रामजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री नरेन्द्र पानेरी तथा विवेक जोशी ने किया। कार्यक्रम की विविध गतिविधियों में श्री प्रवीण गुर्जर, ईश्वर सिंह चौहान, श्रीमती हेमलता मेघवाल, साधना मेहता, श्रीमती टीका श्रीमाली एवं रसिया राव आदि सभी अध्यापकों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उपसरपंच नन्द दास गमेती एवं वार्ड पञ्च मानसिंह राजपूत थे।
समारोह के पश्चात् विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति और अध्यापक अभिभावक परिषद् की संयुक्त बैठक आयोजित की गई तथा विद्यालय विकास के प्रस्ताव लिए गए। इसके साथ ही आयोजित टीएससी की बैठक में नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर गाँव के प्रत्येक वार्ड के लिए वार्ड पंचों के नेतृत्व में जागरूकता एवं निगरानी दलों का गठन किया गया। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों के स्वच्छता सैनानी दलों के गठन पर भी विचार किया गया। बैठक में वार्ड पंच सरपंच मांगीलाल सुथार, उपसरपंच नन्द दास गमेती, मानसिंह राजपूत, जीवन सिंह झाला, ग्राम पंचायत सचिव मंजू यादव एवं विद्यालय के शिक्षकों के अलावा एसडीमसी सदस्यों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

0 comments:

Post a Comment

Contributors