Sunday 29 October 2017

पं दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

     पं दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, केसुली जिला राजसमंद में किया गया, जिसका फीता काटकर उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मांगीलाल सुथार ग्राम पंचायत सरपंच ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रकाश जोशी ने कि जबकि विशिष्ट अतिथि उपसरपंच श्री नानूराम गमेती थे। प्रदर्शनी में कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा 15 विज्ञान प्रदर्शों को प्रदर्शित किया। इन प्रादर्शों में कृषि में नवाचार, खाद्य सुरक्षा के उपाय, सिंचाई की तकनीक, जैविक उर्वरकों एवं जल स्रोतों का संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, वाटर पंप, डिजिटल आदान प्रदान, गणितीय प्रारूप, मिशेल की संरचना, अनुवांशिकता एवं स्वास्थ्य, अणुओं की संरचना आदि से संबंधित मॉडल्स शामिल थे। इस अवसर पर "डिजिटल आदान प्रदान संभावनाएं एवं चुनौतियां" विषय पर विज्ञान सेमिनार भी आयोजित की गई जिसमें सुश्री दीक्षा पालीवाल कक्षा 12 प्रथम, रौनक मोजावत कक्षा 12 द्वितीय तथा सृष्टि झाला व सुमन सुथार तृतीय रहे। विज्ञान मॉडल्स प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में संगीता झाला(कक्षा 9), चेतना झाला (कक्षा 9), गुलाब सिंह राजपूत (कक्षा 9), स्नेहा पालीवाल (कक्षा 7) एवम प्राथमिक वर्ग में पारस प्रजापत (कक्षा 5) प्रथम रहे। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रदशनी में भाग लेंगे। इस अवसर पर विज्ञान क्लब प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक श्री विवेक जोशी, प्राध्यापक श्री रघुवीर सिंह चूंडावत, पुष्पेंद्र जोशी, दिनेश पालीवाल सहित अन्य अध्यापक श्री नरेन्द्र पानेरी, साधना मेहता, प्रवीण गुर्जर आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment

Contributors