Thursday 26 November 2015

प्रथम संविधान दिवस का मनाया


प्रथम संविधान दिवस का मनाया 
 
भारत के प्रथम संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, केसुली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न की गई। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन सामूहिक रूप से किया। इसके पश्चात् देश में संविधान दिवस को पहली बार मनाए जाने के संबंध में वरिष्ठ अध्यापक श्री रघुनंदन बरण्डा द्वारा वार्ता प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर संविधान विषयक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कम्प्यूटर द्वारा दृश्य-श्रव्य माध्यमों के साथ रोचक प्रश्नोत्तरी का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री रघुनंदन बरण्डा एवं श्री नरेन्द्र पानेरी ने किया। सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गों के लिए आयोजित क्विज में कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर के द्वारा 3-3 राउण्ड में बहुविकल्पात्मक प्रश्न पूछे गए तथा विजेताओं का निर्धारण किया गया। प्रधानाचार्य श्री प्रकाश जोशी ने बताया कि क्विज में भारत के संविधान की विशेषताएं, नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं से संबंधित प्रश्नों का समावेश किया गया। क्विज प्रतियोगिता के सब-जूनियर वर्ग में भूपेन्द्र सिंह प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय, जूनियर वर्ग में दीपक सिंह प्रथम रितु सुथार द्वितीय एवं सीनियर वर्ग में खुश्बू कुंवर प्रथम, अणछाई सुथार द्वितीय तथा दीपिका पालीवाल तृतीय रहे। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

 

 

5 comments:

  1. I am greatful to see your work

    ReplyDelete
  2. I am greatful to see your work

    ReplyDelete
  3. विश्व दर्शन मिङिया ( केसुली -मुंबई)आपका हार्दिक आभार. इस प्रयास को आपके सहयोग की नितांत आवश्यकता है.

    ReplyDelete

Contributors